-
Advertisement
कंप्यूटर शिक्षकों का ऐलान-अब विनती नहीं करेंगे, सीधे सड़कों पर उतरेंगे
शिमला। हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Computer Teachers Federation) ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है। कंप्यूटर शिक्षक लंबे समय से वेतन बढ़ाने और स्थायी नीति बनाने की मांग कर रहे हैं। अब तक कंप्यूटर शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल 198 बार सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से मुलाकात कर चुका है, लेकिन बावजूद इसके अब तक कोई नीति तैयार नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के इस जिला में भरे जाने हैं आशा कार्यकर्ताओं के पद, जल्द करें आवेदन
हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक महासंघ के महासचिव अश्वनी शर्मा (Ashwani Sharma) ने कहा कि बार.बार गुजारिश के बावजूद सरकार मांगें नहीं मान रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में कंप्यूटर शिक्षकों का गुजर.बसर करना मुश्किल हो गया है। प्रदेश भर के एक हजार 341 शिक्षक और उनका परिवार सरकार से मांग कर रहा है कि उनका वेतन बढ़ाया जाए और उनके लिए स्थायी नीति (Permanent Policy) बनाकर राहत प्रदान करने का काम किया जाए। अश्वनी शर्मा ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती हैए तो कंप्यूटर शिक्षक सरकार के खिलाफ भी गुरेज नहीं करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group