-
Advertisement
Breaking : हिमाचल में तीन उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने लगाए ऑब्जर्वर, देखो कैसे बनाए समीकरण
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी व कांग्रेस की ओर से होने वाले तीन उपचुनावों के लिए सरगर्मियां तेज हो गई है। मंडी संसदीय क्षेत्र सहित फतेहपुर व जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव (By-Elections) होने हैं। इन क्षेत्रों में कौन-कौन प्रत्याशी हो सकता है इसके लिए कांग्रेस ने इसके लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। ये ऑब्जर्वर (Observers) आगे भी इन क्षेत्रों में उपचुनाव की गतिविधियों को बढ़ाएंगे। पार्टी के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
- मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए पार्टी के सहप्रभारी संजय दत्त व गुरकीरत सिंह कोटली के नेतृत्व में प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक आशा कुमारी, विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू, गंगू राम मुसाफिर को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: उप-चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा का ये रहा समय-पढ़े क्या बोले जयराम
.@INCHimachal प्रभारी श्री @ShuklaRajiv जी के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश में कॉंग्रेस पार्टी के मध्य बेहतर समन्वय और मजबूती के साथ अगामी उप चुनावों के मद्देनज़र सह प्रभारी श्री @SanjaySDutt जी और गुरकीरत सिंह जी सहित सभी नेताओं को जिम्मेवारी दी गई है, आप सभी को शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/y6PTCkeFsl
— Himachal Congress (@INCHimachal) June 19, 2021
- जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के लिए सहप्रभारी संजय दत्त की अगुवाई में विधायक रामलाल ठाकुर, विधायक धनी राम शांडिल,हर्ष महाजन, विधायक हर्षवर्धन चौहान को ऑब्जर्वर लगाया गया है।
- फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए पार्टी के सह प्रभारीगुरकीरत सिंह कोटली के नेतृत्व में पूर्व मंत्री जीएस बाली, (GS Bali) पूर्व सांसद चंद्र कुमार, विधायक राजेंद्र राणा को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
- इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस संगठनात्मक महासचिव रजनीश किम्टा इन सभी के साथ समन्वय स्थापित करेंगे।