-
Advertisement
हिमाचल उपचुनावः अब कांग्रेस ने फतेहपुर से बीजेपी प्रत्याशी बलदेव ठाकुर को बताया “बाहरी”
फतेहपुर। जैसे- जैसे मतदान के दिन नजदीक आ रहे हैं चुनावी सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है। एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। इसी बीच कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए फतेहपुर में एक बार फिर बाहरी प्रत्याशी का कार्ड चला है। पूर्व सांसद चंद्र कुमार का कहना है कि बलदेव ठाकुर फतेहपुर के नहीं जवाली विधानसभा क्षेत्र के भोल खास के निवासी है। उनका परिवार भी वहीं पर रहता है। ऐसे में वो फतेहपुर के रहने वाले कैसे हुए। बीजेपी ने पिछली बार जिन को फतेहपुर से चुनाव मैदान में उतारा था वो भी फतेहपुर के नहीं बल्कि पठानकोट के रहने वाले है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी को फतेहपुर ने कोई नेता नहीं मिला इसलिए जवाली के नेता को मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: कन्हैया बोले- भवानी को टिकट मिले तो परिवारवाद और अनुराग को मिले तो?…
दरअसल फतेहपुर में टिकट आवंटन से पहले बीजेपी में बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा का नारा खूब चला था। उस समय बीजेपी से टिकट के प्रबल दावेदार समझे जा रहे कृपाल परमार को टिकट ना मिले इसे लेकर पोस्टर भी लगाए गए थे। कृपाल परमार का टिकट तो कट गया। मगर अब कांग्रेस ने बीजेपी के बलदेव ठाकुर के ही बाहरी प्रत्याशी होने की बात कह कर स्थानीय भावनाओं को फिर कांग्रेस के पक्ष में लाने का नारा देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता चंद्र कुमार ने कहा है कि बलदेव ठाकुर फतेहपुर के नही जवाली विधानसभा के भोल खास के निवासी है। कांग्रेस ने बाहरी प्रत्याशी के नारे को दोबारा तो चुनावी फ़िज़ा में उठा दिया है। देखना यह होगा आखिर इसका कोई लाभ चुनाव में कांग्रेस को मिलता भी है या नहीं।