-
Advertisement
दिल्ली पुलिस के रवैये पर कांग्रेस डेलिगेशन 20 जून को करेगा राष्ट्रपति से मुलाकात
कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ईडी की पूछताछ के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का एक डेलिगेशन 20 जून को शाम पांच बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा और साथ ही एक नोटिस भी सौंपेगा, जिसमें पुलिस द्वारा सांसदों के साथ हुई बदसलूकी को संज्ञान में लाया जाएगा। इससे पहले दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के सांसदों ने राज्यसभा के चेयरमैन को लिखित शिकायत भी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें:NATIONAL HERALD CASE: राहुल गांधी ने ED से इस दिन तक का मांगा समय
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा था, पुलिस ने सांसदों के साथ मारपीट की, दोनों सदनों के सांसदों के साथ शोषण किया गया, इन नेताओं को हरियाणा के बॉर्डर पर ले जाकर छोड़ दिया गया। दरअसल राहुल गांधी से ईडी ने तीन दिन पूछताछ की। ईडी (ED) अभी तक राहुल गांधी से तकरीबन 30 घंटे की पूछताछ कर चुकी है एक बार फिर राहुल गांधी को बुलाया जाएगा। इसी पूछताछ के विरोध में कांग्रेस के तमाम नेता सड़कों पर उतरे हुए हैं और जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
-आईएएनएस