-
Advertisement
#Mandi नगर निगम के लिए Congress ने इन्हें सौंपी वार्डों की जिम्मेदारी
शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने पूर्व विधायक जीएस बाली (Former MLA GS Bali), विधायक विक्रमादित्य सिंह, सुंदर ठाकुर, पूर्व विधायक विनोद सुल्तानपुरी को मंडी नगर निगम चुनाव (Mandi Nagar Nigam) पर्यवेक्षकों को चुनाव प्रचार की पूरी प्रक्रिया का जिम्मा सौंपा है। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress President Kuldeep Rathore) ने मंडी नगर निगम चुनाव में पार्टी पदाधिकारियों को वार्ड वाइज प्रभारी व सह प्रभारियों का दायित्व भी सौंप दिया है। वार्ड नंबर 1 का प्रभारी बामन देव और दवेंद्र शर्मा, रीना पुंडीर व अंजना ठाकुर को सह प्रभारी नियुक्त किया है। वार्ड नंबर 2 में प्रभारी हरिचंद शर्मा, सह प्रभारी भुवनेश्वर गौर व राकेश चौहान सह प्रभारी, वार्ड नंबर 3 में प्रभारी चंद्र शेखर, सह प्रभारी लेखराज पटियाल, टेकेश्वरी शर्मा, बह्मदास चौहान, रूपेश कंवल को सह प्रभारी बनाया गया है।वार्ड नंबर 4 में सोहन लाल ठाकुर, बुद्धि सिंह ठाकुर प्रभारी, सह प्रभारी अनुराग प्रार्थी व विजय पाल सिंह, वार्ड नंबर 5 प्रभारी ठाकुर चेतराम, सह प्रभारी राजीव शर्मा, रफ़ीक, जमना चौहान व गोविंद ठाकुर, वार्ड नंबर 6 मस्त राम पूर्व विधायक प्रभारी, सह प्रभारी महंत राम चौधरी, उर्मिला चौहान, वार्ड नंबर 7 नत्था सिंह, नानक चंद को प्रभारी, प्रेम लाल गुडू व रिंपल चौधरी को सह प्रभारी बनाया गया है। वार्ड नंबर 8 का प्रभारी सचिन वर्मा को बनाया गया है। वाईपी कपूर, विकास कपूर व उदय शर्मा को सह प्रभारी तैनात किया गया है। वार्ड नंबर 9 चंपा ठाकुर प्रभारी, दुष्यंत ठाकुर, उपकार व्यास व योगेश सैनी को सह प्रभारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: Mandi से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह को कहा ‘ड्रामची
वार्ड नंबर 10 से रवि ठाकुर पूर्व विधायक प्रभारी, दामोदर, चमन राही, परवीन ठाकुर व तरुण ठाकुर को सह प्रभारी बनाया गया है। वार्ड नंबर 11 में चंद्र शेखर प्रभारी, पवन ठाकुर, जसबीर सिंह व प्रेम लाल गुड्डू को सह प्रभारी, वार्ड नंबर 12 में यदोपति ठाकुर को प्रभारी, गनवीर चौधरी, रमेश ठाकुर व जीवन ठाकुर को सह प्रभारी बनाया गया है। वार्ड नंबर 13 में निर्मला चौहान प्रभारी, प्यारेलाल, नवीन तनवर, राजकुमारी व प्रेम ठाकुर सह प्रभारी होंगे। वार्ड नंबर 14 में प्रकाश चौधरी पूर्व विधायक प्रभारी, रिंकू चंदेल, हरिंदर सेन, राकेश धरवाल, आदित्य विक्रम सिंह को सह प्रभारी तैनात किया है। वार्ड नंबर 15 शशि शर्मा प्रभारी, महेश शर्मा, पुष्पा कटोच, संजू डोगरा व योगेश पटियाल को सह प्रभारी बनाया गया है।