-
Advertisement
गुड़िया रेप एंड मर्डर केस : विक्रमादित्य ने कहा-गरीब पर मार, असली गुनहगार हैं फरार
शिमला। कोटखाई के बहुचर्चित गुड़िया रेप एंड मर्डर केस (Gudiya rape and murder Case)में आज न्यायालय का फैसला आ गया है। मामले को दोषी नीलू चिरानी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में फैसला आने के बाद शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य ने फेसबुक पोस्ट लिखा, जिसने कई सवालों को जन्म दे दिया। यही नहीं, उन्होंने कोटखाई रेड एंड मर्डर केस के असली आरोपियों के खुले में बाहर घूमने की बात तक लिखी है।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः गुड़िया रेप व मर्डर के दोषी नीलू चिरानी को आजीवन कारावास
फैसला आने के बाद विक्रमादित्य ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि गरीब पर मार, असली गुनहगार हैं फरार। CBI से अच्छी तफ़तीश तो कोटखाई पुलिस कर लेती। वीरभद्र सिंह सरकार ने गुड़िया को न्याय दिलवाने के लिए CBI को जांच सौंपी पर CBI ग़लत तफ्तीश करते हुए गरीब चिरानी को फंसा गई। यहां बता दें कि विक्रमादित्य के इस पोस्ट के बाद लोगों के उस शक को और हवा मिल गई, जिसमें लोग लगातार सीबीआई जांच को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
इसके साथ ही आपको बता दें कि मामले में पहले ही गुड़िया के माता-पिता जांच को लेकर अंसतुष्टी जता चुके हैं। गुड़िया के माता-पिता की ओर से इस बाबत हिमाचल हाईकोर्ट में एक याचिका भी लगाई गई है, जिसकी सुनवाई चल रही है। ऐसे में देखना होगा कि विक्रमादित्य के इस पोस्ट के बाद राजनीति का क्या रुख रहता है, क्योंकि इस मामले को लेकर 2017 में ही खूब राजनीति भी हुई थी।