-
Advertisement
प्रदेश में हादसों से जा रही जानें सीएम चुनावी रैलियों में मस्त: विक्रमादित्य सिंह
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बारिश कहर बन चुकी है। कई लोगों की जान चली गई और कई लापता हैं। कांग्रेस ने कहा है कि प्रदेश में हादसों की चपेट में है और सीएम चुनावी रैलियों में मस्त हैं (CM is busy in election rallies) । प्रदेश में भारी बारिश के चलते लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं। कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA Vikramaditya Singh) ने इस पर सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम ने जान-माल के नुकसान पर जताई चिंता,ऐहतियात बरतने की अपील
प्रदेश में भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त है। सड़कें बंद हैं। इतना होते हुए भी सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। ऐसे में समय में सीएम को अधिकारियों के साथ मीटिंग कर बचाव और राहत कार्य पर मंथन करना चाहिए। अफसोस सीएम इसके वनिस्पत सिरमौर (Sirmour) में चुनावी रैली में पहुंचे हुए हैं। कांग्रेसी विधायक विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार कभी अपने फैसलों पर कायम नहीं रही। अपने ही फैसलों से पलटना यह एक बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह है। लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष व तीन सदस्यों की नियुक्ति और फिर उसे रातों रात रद्द करना सरकार के लचर निर्णय की पूरी पोल खोलता है। उन्होंने कहा कि सीएम इसके कारणों को स्पष्ट करें। कांग्रेस इन नियुक्तियों के खिलाफ थी। परंतु सरकार ने ऐसा कोई निर्णय लिया था तो उसे पूरा भी किया जाना चाहिए था। आयोग के अध्यक्ष पद पर एक महिला की नियुक्ति की अधिसूचना जारी करना और अंतिम समय पर उसे रोकना बीजेपी का महिला विरोधी चेहरा सामने आया है।
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह पहले कई बार इस सरकार को पलटू राम की संज्ञा देते रहे हैं और अब फिर से इस पर मोहर लग गई है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है। कोविड काल में भी सीएम अपने कई फैसलों से पलटे हैं। यह सरकार की अकुशलता को दर्शाता है और तब यह होता जब सरकार का मुखिया कमजोर हो। सीएम की कोई पकड़ ही नहीं है। प्रदेश के लोग बीजेपी (BJP) की सरकार से परेशान हैं। युवाओं के साथ धोखा किया गया। बागवान बर्बादी के कगार पर हैं।
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा कि वह नागपुर, नाभा, जयपुर और दिल्ली के रिमोट से चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान 7 मुख्य सचिव बदलेए डीजीपी बदले और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की अदला बदली चलती रही है ।विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि एक दो नेताओं के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस कमजोर नहीं होगी और न ही कार्यकर्ताओं में किसी मनोबल की कोई कमी होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group