-
Advertisement
वीरभद्र सिंह के गढ़ में स्मृति ईरानी को दिखाए काले झंडे, गो बैक के नारे भी लगाए
शिमला। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) आज पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ( Former CM Virbhadra Singh) के गढ़ रामपुर में है। आज सुबह जब स्मृति ईरानी रामपुर पहुंचीं तो उन्हें कांग्रेस के विरोध का सामना करना पड़ा। कांग्रेस ने रामपुर( Rampur) में काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया और मोदी सरकार और स्मृति ईरानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की।विधायक नंदलाल भी मौजूद रहे।
स्मृति ईरानी मंडी संसदीय क्षेत्र के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ( BJP) की चुनाव प्रचार रथयात्रा को हरी झंडी दिखाने रामपुर पहुंची हैं। केंद्रीय मंत्री सुबह हेलिकाप्टर से रामपुर के शिंगला पहुंचीं। इसके बाद वे रामपुर के नजदीक महालक्ष्मी महिषासुर मर्दिनी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद विश्राम गृह गईं। लेकिन इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओंने गो बैक के नारे लगाए और काले झंडे दिखाकर अपना विरोध दर्ज किया।
केंद्रीय मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिव्यांग बच्चों को खाने-पीने की पैकेट और ट्रैक सूट भेंट किए। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि धर सूद ने संसदीय क्षेत्र मंडी के एसजेवीएनएल ग्राउंड दत्तनगर रामपुर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्मृति दत्तनगर में महिला नमन कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित कर रही हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group