-
Advertisement
राठौर बोले- बागवानों को लेकर गंभीर नहीं Jai Ram Govt, कर रही हवा हवाई बातें
शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress President Kuldeep Singh Rathore) ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह बागवानों के प्रति कतई गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले सीएम ने आश्वासन दिया था कि वह नेपाली लेबर को लाने के पूरे प्रबंध कर रहे हैं, पर अब वह कह रहे हैं कि बागवानों को स्वयं ही लेबर का प्रबंध करना पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि सरकार कोई भी फैसला नहीं ले पा रही है। ऐसे में बागवानों की चिंता बाजिव है। राठौर ने आज यहां कहा कि सेब की फसल के लिए जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने अभी तक कोई भी व्यवस्था पूरी नहीं की है। शिमला (Shimla) से ऊपरी क्षेत्रों में सेब मंडियों के कोई भी शेडयार्ड नहीं बने हैं। सेब मार्किट में कैसे जाएगा सब हवा हवाई बातें की जा रही हैं। धरातल पर कुछ भी नहीं हो रहा है। ना तो कार्टन बक्सों की ही कोई पर्याप्त व्यवस्था हो पाई है और ना ही ट्रे की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की पंचायतों में स्थापित होंगे Display Panels, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए CM को देख सकेंगे
लोग अपने अपने स्तर पर भागदौड़ कर इसकी व्यवस्था में जुटे हैं। सरकार का इसमें कोई भी योगदान नहीं हो रहा है। राठौर ने कहा है कि देश में कोविड-19 (Covid-19) के चलते प्रदेश के बागवानों पर भी इसकी कड़ी मार की आशंका बनती जा रही है। उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई है कि कहीं इन बागवानों की सरकार की बेरुखी के चलते भारी आर्थिक नुकसान ही ना सहना पड़ जाए। बरसात शुरू हो रही है। सड़कों की खस्ता हालत है। राठौर ने सरकार से मांग की है कि वह प्रदेश में सड़कों की हालत को सुधारने के लिए तुरंत पग उठाए जाएं। उन्होंने कहा है कि देश प्रदेश पहले ही मंदी की मार झेल रहा है. ऐसे में किसानों, बागवानों के उत्पाद बाजार में सही ढंग से पहुंचे और उनको इसके सही दाम मिले इसके पुख्ता इंतजाम करने की बहुत आवश्यकता है, जो सरकार नहीं कर रही है।