- Advertisement -
बिलासपुर। आपने हमेशा ही सत्ता पक्ष और विपक्ष को एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते देखा होगा। लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि विपक्षी दल ने सत्ता पक्ष का विरोध नहीं, बल्कि आभार जताया है। यह वाकया हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला के नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के तहत लाड़ाघाट में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के दौरे के दौरान दिखा। बाकायदा कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) ने सीएम जयराम ठाकुर का हार पहनाकर नारे लगाकर स्वागत किया।
बता दें कि नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के तहत लाड़ाघाट में बीजेपी द्वारा आयोजित धन्यावाद रैली में सीएम जयराम ठाकुर ने शिरकत की। जैसे ही सीएम जयराम ठाकुर यहां पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकास कार्यों को सिरे चढ़ाने को लेकर उनका जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह स्वागत कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत कार्यों को सिरे चढ़ाने को लेकर किया था। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत है भई स्वागत है जयराम ठाकुर का स्वागत (Welcome) है, जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामलाल ठाकुर (Ram Lal Thakur) जिंदाबाद के नारे भी लगाया। विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा जयराम ठाकुर के पक्ष में नारे लगाना चर्चा का विषय बना हुआ है। कांग्रेस का कहना है कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जिन विकास कार्यों को स्वीकृति मिली थी, वह विकास कार्य सिरे चढ़ गए हैं। लाड़ाघाट आईटीआई, अलीखड्ड पर पुल कांग्रेस के कार्यकाल में स्वीकृत हुआ है। जोकि अब बन चुका है। वहीं, अब जनता को इसका लाभ मिलेगा।
सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में 43.05 करोड रुपए लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं भी कीं। सीएम ने 19.24 करोड़ रुपए लागत की परियोजनाओं के लोकार्पण किये। इसके बाद सीएम जयराम ने ग्राम पंचायत सोलधा के लाडाघाट में आयोजित धन्यवाद रैली को संबोधित किया। सीएम ने श्री नैनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग का नया मंडल खोलने व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलोखर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। इसके अलावा भी सीएम जयराम ठाकुर ने यहां कई घोषणाएं करते हुए जनता को सौगात दी।
- Advertisement -