-
Advertisement
कोरोना का बड़ा अटैक, दो लाख नए मामले-1037 मौतें,ऑक्सीजन की कमी
कोरोना वायरस (Coronavirus)से देश के हालात बदतर स्थिति में पहुंचते जा रहे हैं, पिछले 24 घंटों में दो लाख नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 1037 मौतें हुई है, जबकि कई राज्यों में (Lack of Oxygen)ऑक्सीजन की कमी से अस्पतालों में भगदड़ (Panic in Hospitals)की स्थिति बनी हुई है। हालत ये है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 40 लाख 70 हजार 300 हो गई है। अब तक एक लाख 73 हजार 152 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: अब दिल्ली में बेकाबू हो रहा कोरोना, 24 घंटे में 17282 मामले और 104 की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस से प्रभावित शहरों में सबसे ऊपर है। दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 17282 नए मामले सामने आए व 104 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में (Delhi) इस तरह संक्रमितों की कुल संख्या 7,67,438 हो गई है और 11540 की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस भी बढकर दिल्ली में 50736 हो गए हैं। कोरोना महामारी के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी भी बड़ी परेशानी बनकर सामने आने लगी है। मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal)में ऑक्सीजन की कमी के चलते पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। भोपाल के अस्पतालों में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है। इसी तरह महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai)में सात लोगों की जान भी इसी कारण चली गई। बिहार (Bihar)के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पड़ गई है, जबकि यहां ऑक्सीजन की मांग 700 फीसदी बढ़ गई है।