-
Advertisement
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, पुणे में स्कूल-कॉलेज 14 मार्च तक किए गए बंद
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार (Maharashtra Corona Case) बढ़ रहे हैं। ऐसे में बीते रोज ही अमरावती (Amravati) सहित कुछ इलाकों में लॉकडाउन (Lockdown) की बढ़ाई गई है। अब खबर आ रही है कि पुणे (Pune) में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 14 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेज सहित निजी कोचिंग संस्थानों को बंद (School College Closed) कर दिया गया है। स्कूल, कॉलेज और निजी संस्थानों को 14 मार्च तक बंद किया गया है। दरअसल महाराष्ट्र (Maharashtra) में कई जगहों में कोरोना मामले में फिर से बढ़ना शुरू हो गए हैं। अब पुणे शहर (Pune City) में भी कोरोना के खतरे को देखते हुए मेयर मुरलीधर मोहोल (Mayor Murlidhar Mohol) ने कॉलेज और स्कूल सहित निजी कोचिंग संस्थाओं को 14 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: राहुल के कमेंट पर शाह का रिप्लाई, दो साल पहले बन चुका है मत्स्य विभाग-आप छुट्टी पर थे
इसके साथ ही पुणे में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) भी लगाया गया है। पुणे मेयर के ऑफिस से इस बाबत आदेश जारी किए गए हैं। पुणे मेयर के ऑफिस से जारी आदेशों के मुताबिक रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक लोगों को आवाजाही की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस समयावधि में बहुत जरूरी होने पर ही बाहर आवाजाही की अनुमति मिलेगी। औरंगाबाद में भी पांचवीं, नौवीं और 11वीं कक्षाओं की ट्यूशन बंद कर दी गई हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुणे के अलावा महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी निगम कड़े फैसले लिए हैं। यहां भी पांचवीं से नौवीं तक ट्यूशन को बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार यह प्रतिबंध 15 मार्च तक प्रभावी रहेगा। इसके अलावा 11वीं की ट्यूशन क्लासेज भी यहां बंद कर दी गई हैं। बोर्ड परीक्षा होने की वजह से दसवीं कक्षा के छात्रों को पर यह आदेश लागू नहीं होगा। कमिश्नर आस्तिक कुमार पांडेय ने इस बाबते आदेश जारी किए हैं। हालांकि छात्रों के सामने ऑनलाइन क्लास का विकल्प जरूर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group