-
Advertisement
Court ने सुशांत आत्महत्या मामले में सलमान, करण जौहर व अन्य पर दायर Case किया खारिज
मुज़फ्फरपुर। बिहार स्थित मुज़फ्फरपुर की एक अदालत ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले (Sushant Singh Rajput suicide case) में सलमान खान, एकता कपूर और करण जौहर समेत अन्य के खिलाफ दायर केस को खारिज (Case dismissed) कर दिया है। सीजेएम कोर्ट ने कहा कि ये मामला हमारे क्षेत्राधिकार से बाहर का है। इसी के साथ मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट (Muzaffarpur CJM Court) में दाखिल किए गए दोनों परिवाद खारिज कर दिए गए। गौरतलब है कि अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने सुशांत सिंह की मौत के मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर समेत 12 फिल्मी हस्तियों पर परिवाद दायर किया था। ओझा ने बताया कि अदालत ने इस मामले को क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए खारिज किया है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर वे अब ऊपरी अदालत में जाएंगे।
यह भी पढ़ें: ‘दिल बेचारा’ ट्रेलर के 24 घंटे में सर्वाधिक Likes, तोड़ा ‘Avengers’ का रिकॉर्ड
कंगना और सुशांत के पिता के बयान को आधार बनाकर किया था केस
सीजेएम कोर्ट के फैसले से आरोपी फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली, महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, शाजिद नाडियावाल, एकता कपूर, भूषण कपूर, दिनेश विजयन, अभिनेता सलमान खान, रिया चक्रवर्ती व कृति सनन को राहत मिली है। मामले में सुनवाई के दौरान तीन जुलाई को सलमान खान के अधिवक्ता एनके अग्रवाल ने कोर्ट में हाजिर होकर वकालतनामा दाखिल की थी। इसके बाद कोर्ट ने दोनों परिवाद को आदेश पर रखा था। बता दें कि ओझा ने 17 जून को संजय लीला भंसाली समेत आठ पर परिवाद दर्ज कराया था। सुधीर ओझा ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा दिए गए बयान को आधार बनाकर कोर्ट में परिवाद दायर किया था। इसके बाद उन्होंने 23 जून को महेश भट्ट समेत चार को आरोपी बनाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। जबकि पताही निवासी कुंदन कुमार ने 20 जून को कृति चक्रवर्ती पर परिवाद दर्ज कराया था। बता दें, मुजफ्फरपुर के अलावा पटना और हाजीपुर कोर्ट में भी सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली पर भी परिवाद दर्ज़ कराया था।