-
Advertisement
चीन की लैब ये निकला था कोरोना वायरस, सनसनीखेज खुलासा
पूरी दुनिया को हिला कर रख देने वाला कोरोना वायरस चीन की लैब (China Lab) से ही निकला था। अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की प्रबल संभावना जताई है कि कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) किसी प्रयोगशाला में हुई लीक का नतीजा हो सकती है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि (White House) व्हाइट हाउस और अमेरिकी संसद (US Parliament) के प्रमुख सदस्यों को सौंपी गई एक खुफिया रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई है। पिछले तीन साल से इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश चल रही थी, कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति कहां से हुई थी।
यूएस के एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में दावा
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी ऊर्जा विभाग (US Department of Energy) ने पहले इस वायरस की उत्पत्ति को लेकर किसी तरह की टिप्पणी करने से मना कर दिया था। हालांकि अब नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक (Director of National Intelligence) एवरिल हैन्स के कार्यालय द्वारा 2021 के दस्तावेज के अपडेट में यह नई जानकारी दी गई है। यह नई रिपोर्ट इस बात पर प्रकाश डालती है कि महामारी की उत्पत्ति के बारे में खुफिया समुदाय के अलग-अलग हिस्से अलग-अलग निर्णयों पर कैसे पहुंचे हैं। ऊर्जा विभाग अब इस मामले में संघीय जांच ब्यूरो (Federal Bureau of Investigation) की राय से सहमत हो गया है कि चीनी प्रयोगशाला में दुर्घटना के कारण वायरस (Spread due to Accident in Chinese laboratory) फैलने की संभावना है। राष्ट्रीय खुफिया पैनल सहित चार अन्य एजेंसियों का मानना है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति प्राकृतिक (Coronavirus Originated Naturally) रूप से हुई, जबकि दो एजेंसियां इस मामले में किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ऊर्जा विभाग का यह निष्कर्ष नई खुफिया जानकारी का परिणाम है।