-
Advertisement
एक ऐसा जिला जहां 6 दिन में 6 गुना बढ़ गए संक्रमण के मामले
ऊना। कोविड-19 संक्रमण के अत्यधिक फैलने के कारण प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-नर्देश के तहत ही अब जिला में रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। प्रदेश सरकार के आदेशों के अनुरूप जिला में भी फाइव डे वीक (Five Day Week) का ऐलान कर दिया गया है।
शादी समारोह, खेल गतिविधियों, सांस्कृतिक, मनोरंजक, राजनीतिक सहित अन्य सभी प्रकार के सामाजिक समारोह बंद और खुले स्थान की अधिकतम पचास प्रतिशत क्षमता के साथ आयोजित किए जा सकते हैं। इसके अलावा सभी प्रकार के सरकारी, अद्धसरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थान, कॉलेज, स्कूल, आईटीआई, इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक कॉलेज कोचिंग संस्थान, आवासीय विद्यालय इत्यादि 26 जनवरी तक बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें-हिमाचल के इस जिला में सभी दुकानें सायं 6.30 बजे तक करनी होंगी बंद
डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात सरकारी कर्मियों, आपदा प्रबंधन प्राधिकाण कर्मियों, आयुष एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, अग्निशमन, पुलिस, मिलिट्री, पैरा-मिलिट्री व स्क्योरिटी फोर्सेस, कोविड-19 डियूटी में तैनात कर्मियों, विद्युत व जलापूर्ति में तैनात कर्मियों, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, तेल एजेंसियों से जुड़े लोगों व वाहनों, टैलीकॉम व इंटरनेट सेवा कर्मियों, मान्यता प्राप्त प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों, समाचार पत्र आपूर्ति में लगे व्यक्ति व वाहन समेत अन्य अनिवार्य सेवाओं से जुड़े कर्मियों व कामगारों पर नाइट कर्फ्यू की पाबंदियों में छूट रहेगी। जबकि, राष्ट्रीय उच्चमार्ग स्थित ढाबे एसडीएम से पूर्व अनुमति लेकर खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि अभी स्थानीय बाजारों में कोई भी बदलाव करने की जरूरत नहीं है। आने वाले दिनों में संक्रमण की दर और ज्यादा बढ़ती है तो इस पर भी विचार किया जा सकता है। गौरतलब है कि पिछले 6 दिनों में जिला में संक्रमण के मामले 6 गुना तक बढ़ कर सामने आए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…