-
Advertisement
माकपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, नामांकन की तारीखों में बदलाव करने की मांग
शिमला । कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया इंडिया (मार्क्सिस्ट) के सचिव ओंकार शाद ने चुनाव आयोग को पत्र लिख नामांकन की तारीखों में बदलाव करने की मांग की है। पार्टी सचिव ने कहा है कि 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक दिवाली और रविवार की छुट्टी के चलते नामांकन दाखिल नहीं हो सकेंगे। ऐसे में इन तारीखों में बदलाव किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें:हिमाचल चुनावः कांग्रेस आज जारी करेगी अपने 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
माकपा की ओर से लिखे गए पत्र में पंजाब विधानसभा चुनाव के समय नामांकन की तारीखों में किए गए बदलाव की तर्ज पर हिमाचल में भी बदलाव करने के लिए कहा गया है। जाहिर है प्रदेश 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। 25 अक्टूबर नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और 27 अक्टूबर को नामांकनों की स्क्रूटनी होगी। 29 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। ऐसे में नामांकन के दौरान दिवाली व रविवार को सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।