-
Advertisement
Island में पिकनिक मना रहा था परिवार, तभी लुटेरे केकड़ों ने कर दिया हमला, देखिए Photos
आप परिवार के साथ कहीं पार्टी करने गए हों और आपके ऊपर कीड़ें हमला कर दें तो आप क्या करेंगे। ये कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि सच में एक परिवार के साथ हुआ। सोशल मीडिया (Social Media) पर केकड़ों की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल (Viral) हो रही हैं, जिनको देखकर आप भी डर जाएंगे। एक परिवार क्रिसमस आईलैंड में पिकनिक मनाने पहुंचा तभी बड़े केकड़ों का झुंड आया और उन्होंने पिकनिक को बर्बाद कर दिया। एमी लुएटिच और उनका परिवार कुछ दोस्तों के साथ ऑस्ट्रेलिया के तट से दूर एक सुरम्य द्वीप पर डेरा डाले हुए थे तभी बहुत सारे केकड़ों ने उन्हें घेर लिया। परिवार क्रिसमस द्वीप में अपने शाम के बारबेक्यू का आनंद लेने वाले थे जब दर्जनों डाकू केकड़े उनके कैंपस में पहुंचे। फेसबुक पर क्रिसमस आइलैंड टूरिज्म ने ये फोटो शेयर की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि केकड़े जमीन पर घूम रहे हैं और कुर्सियां लगी हुई हैं।
1/ Seeing these pics of coconut crabs invading a BBQ on Christmas Island this week reminded me of the accounts of US Marine veterans I spoke to who had served in the Solomon Islands. It was the same species of crab that made their life a misery while recuperating on Pavuvu… pic.twitter.com/2GDdwKb7ap
— Mat McLachlan (@MatMcLachlan) September 23, 2020
यह आईलैंड जंगल के करीब है इसलिए यहां केकड़ों (Crabs) का आना आम बात है। बता दें कि यह केकड़े दिखने में भले ही डरावने दिखें लेकिन यह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। यह सिर्फ खाना चुराने और कैंप का सामान चुराने आते हैं। द्वीप के पर्यटन विभाग के अनुसार, लुटेरे केकड़े, जिसे कोकोनट केकड़े के रूप में भी जाना जाता है, एक संरक्षित प्रजाति है जो द्वीप पर साल भर पाई जाती है। विभाग ने लिखा है, “हमने कभी किसी लुटेरे केकड़े द्वारा काटे जाने के बारे में नहीं सुना है, वे बहुत ही शांत जीव हैं।” शायद इसलिए परिवार के लोग डरे नहीं, बल्कि खुश होते नजर आए। परिवारों में से एक की बेटी, विंटर मैककेन्ड्रिक को खुशी से मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाते देखा गया। जिस जगह वो बैठी थी, वहां बहुत सारे केकड़े जमा हो गए थे।