- Advertisement -
नई दिल्ली। आप यूपी और अन्य राज्यों में अपराधियों को पुलिस (Police) की गिरफ्त से भगा ले जाने के मामले देखते हैं, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी ऐसा ही कुछ हुआ है। यहां एक कुख्यात बदमाश को उसके साथी फायरिंग (Firing) कर पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा ले गए। कुख्यात बदमाश कुलदीप (Kuldeep) उर्फ फज्ज़ा के नाम से जाना जाता है। उसे पुलिस टीम दिल्ली के जीटीबी अस्पताल (गुरु तेग बहादुर अस्पताल) लाई थी। यहीं पर कुछ बदमाश आए और कई राउंड फायरिंग (Firing) करने के बाद कुलदीप नाम के बदमाश को छुड़ा ले गए। फायरिंग में एक बदमाश की मौत भी हुई है।
इस मामले से पुलिस (Police) विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक जिस कैदी को पुलिस हिरासत (Police Custody) से छुड़ाया गया है वो मामूली बदमाश नहीं है। जानकारी के अनुसार बदमाश को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की थर्ड बटालियन की टीम जेल से जीटीबी अस्पताल लेकर आई थी। जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) में बदमाश का मेडिकल होना था। इसी दौरान वहां एक स्कॉर्पियो कार और बाइक पर सवार होकर आधा दर्जन के करीब बदमाश पहुंचे और फायरिंग (Firing) शुरू कर दी।
यह घटना अस्पताल परिसर (Hospital Campus) के अंदर 12:30 बजे के आस-पास हुई। बदमाशों के फायरिंग करने के बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें कैदी को छुड़ाने आए बदमाशों में एक बदमाशको पुलिस की गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत (Death) हो गई। आपको बता दें कि कुलदीप (Kuldeep) बदमाश जितेंद्र गोगी गैंग का सदस्य है। कुलदीप पर हत्या जैसे 70 से अधिक केस दर्ज हैं। उधर, पुलिस फायरिंग में जो बदमाश मारा गया है उसकी पहचान अभी तक नहीं हुई है। जो बदमाश (Miscreant) फरार हुआ उस पर दिल्ली पुलिस ने उस पर 2 लाख का इनाम रखा था और 2020 में ही दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।
- Advertisement -