-
Advertisement
सरकार! क्रशर इंडस्ट्री वाले चोर नहीं, कायदे भी मानते-टैक्स भी हैं देते
ऊना। हड़ताल पर चल रही क्रशर उद्योग एसोसिएशन (Crusher Industry Association) ने आज जिला मुख्यालय पर बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार किया। इस दौरान एसोसिएशन ने समस्याओं को हल करवाने के लिए सरकार के समक्ष आवाज बुलंद की। एसोसिएशन का आरोप है कि हिमाचल प्रदेश में हर तरह का टैक्स भरने के बावजूद क्रशर इंडस्ट्री चोर कहला रही है। क्रशर उद्योग एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष डिंपल ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दुनिया भर के नियम और कायदे केवल मात्र इस वर्ग की इंडस्ट्री पर ही थोप दिए गए हैं, लेकिन अपने-अपने सत्ता काल में राजनीतिज्ञों ने जिन लोगों को माइनिंग लीज (Mining Lease) ओपन सेल के लिए प्रदान की है, वह लोग ना तो किसी नियम को फॉलो करते हैं और ना ही मैनुअल माइनिंग को कभी तवज्जो देते हैं। क्रशर इंडस्ट्री चलाने वाले लोग चोर नहीं हैं। एक तरफ जहां सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियम और कायदों का पालन करते हैं, वहीं हर प्रकार के टैक्स भी अदा करते हैं।
यह भी पढ़ें: क्रशर हड़ताल से ठप होने लगे सरकारी विकास कार्य, जाने क्या हैं एसोसिएशन की मांगें
उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां तकनीक के युग में दुनिया चांद पर पहुंच चुकी है, वहीं इस इंडस्ट्री के लोगों को एनजीटी (NGT) के नियमों के अनुसार भी मैकेनिकल माइनिंग (Mechanical Mining) से दूर रखा जा रहा है। कहने को तो उद्योग है, लेकिन क्रशर उद्योग के संचालक आज भी तसलों से मैनुअल माइनिंग करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सरकार द्वारा खनन की लीज प्रदान की गई है, वह लोग पूर्ण रूप से अवैध खनन का काम करते हैं, लेकिन उन पर कोई भी शिकंजा नहीं कसा जाता। यदि सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के तहत खनन की बात है तो केवल मात्र हिमाचल प्रदेश में ही क्रशर उद्योग से जुड़े लोग नियमानुसार काम कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खनन को लेकर हो रही राजनीति का शिकार होना पड़ता है। एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से एक स्वर में 80 एचपी मैकेनिकल माइनिंग की अनुमति प्रदान करने की मांग उठाई। एसोसिएशन का तर्क है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा भी इस इंडस्ट्री को मैकेनिकल माइनिंग के लिए यह सुविधा प्रदान की जाती है, लेकिन केवल हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ही यह सुविधा प्रदान नहीं की जा रही, जिसके चलते क्रशर उद्योग कई समस्याओं से जूझ रहे है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…