-
Advertisement
बर्फ के बीच मनमोहक नृत्य, देखें तस्वीरें
केलांग। हिमाचल के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति (lahul Spiti) में पहली बार मनाया जा रहा स्नो फेस्टिवल (Snow Festival) इन दिनों अपने चरम पर है। स्नो फेस्टिवल में बर्फ से बनाई कलाकृतियां सांस्कृतिक कार्यक्रम और खलेकूद प्रतियोगिताएं (sports competition) आयोजित करवाई जा रही हैं।
इसी कड़ी में स्नो फेस्टिवल में शुक्रवार को सारंग में खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों के मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। पीओआईटीडीपी रमन शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में स्कीइंग प्रतियोगिता, स्नो क्राफ्ट, रस्साकस्सी, छोलो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
मुख्यातिथि ने स्नो क्राफ्ट की कलाकृतियों (Snow craft artifacts) का अवलोकन किया, जिसमें कई कलाकृतियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को पारंपरिक व्यंजन चिलड़ा, मन्ना, सिड्डू आदि व्यंजन परोसे गए तथा स्टाल भी लगाए गए।
आज आयोजित किए गए रस्साकस्सी के मुक़ाबले भी काफ़ी रोमांचक रहे। इनमें महिला मंडलों की महिलाओं के अलावा पुरुषों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर तहसीलदार अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।मुख्यातिथि ने बताया कि 13 व 14 फ़रवरी को शांशा में स्नो फ़ेस्टिवल में सांस्कृतिक खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।