-
Advertisement
चोरी करते पकड़ा गया तो क्यूट डॉगी ने बनाई ऐसी शक्ल, किसी का भी पिघल जाएगा दिल
कुत्ता बेहद प्यारा जानवर है और ये इंसानों के साथ काफी जल्दी घुल-मिल भी जाता है। सोशल मीडिया (Social media) पर कुत्तों को बेहद प्यारे वीडियो शेयर होते रहते हैं जो देखने में भी काफी मजेदार होते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक प्यारे से डॉगी (Cute Doggy) की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह काफी मासूम सा नजर आ रहा है। लेकिन इस फोटो में वह अपनी कौन सी गलती को छुपाने की कोशिश कर रहा है, आप इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे।
यह भी पढ़ें: जब दिव्यांग के भीख के पैसे उड़ा ले गया शख्स, फिर जो चमत्कार हुआ देखें Video
Last night a thief stole one of mom's lipsticks from her dresser and ran away with it but luckily we caught him 'red-handed'. pic.twitter.com/1LwwDDm1Qh
— Dr Sulbha Arora (@SulbhaArora) February 9, 2021
दरअसल, फोटो में दिखाई दे रहा यह मासूम सा डॉगी उस वक्त ऐसे एक्सप्रेशंस दे रहा था, जब वह चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इस फोटो के सोशल मीडिया पर डॉ. सुलभा अरोड़ा ने शेयर किया है। डॉगी की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “कल रात एक चोर ने ड्रेसर से मां की एक लिपस्टिक चुरा ली और इसके भाग गया, लेकिन सौभाग्य से हमने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।”
If you would like to include a dog as part of your family, I'd implore you to #AdoptDontShop. I have also realised the importance of this only after getting this little baby home and becoming his mother.
— Dr Sulbha Arora (@SulbhaArora) February 9, 2021
कुत्ते की यह मासूम सी फोटो सभी को बहुत पसंद आ रही है और लोग इसपर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। कुछ लोग अपने कुत्ते के बारे में भी ऐसी प्यारी बातें शेयर कर रहे हैं।
Of course nots. 1. Paws, hands, nots da sames ting. 2. Hims probably rescued da lip stick frum da mousers.
— The Weekly Beagle (@WeeklyBeagle) February 9, 2021