- Advertisement -
धनबाद। देश भर में साइबर अपराधों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इन साइबर ठगों के मन से इस वक्त डर कुछ इस कदर समाप्त हो गया है कि वो किसी के भी खाते में सेंध लगाने से गुरेज नहीं खा रहे हैं। ताजा मामला झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले से सामने आया है, यहां पर बीजेपी सांसद पीएन सिंह (PN Singh) के परिवार पर साइबर अपराधियों ने हमला बोलकर उनके बैंक खातों में सेंध लगा दी। इन ठगों ने सांसद के छोटे भाई अजय सिंह की पत्नी के खाते से 2.37 लाख रुपए उड़ा लिए हैं। अजय सिंह की पत्नी कांति सिंह ने धनसार थाने में मामले को लेकर लिखित शिकायत दी है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन भी शुरू कर दी है।
धनसार में रहनेवाले धनबाद के सांसद पीएन सिंह के छोटे भाई अजय सिंह की पत्नी कांति सिंह ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि धनसार चौक स्थित बंधन बैंक में उनका खाता है। 20 मई 2020 से अबतक लगातार मेरे अकाउंट से इतनी बड़ी रकम निकाल ली गई, लेकिन बंधन बैंक की ओर से राशि निकासी का एक बार भी मैसेज नहीं आया। जबकि इस अकाउंट को मैसेज एक्टिव करने के लिए शाखा प्रबंधक को कई बार आवेदन भी दिया गया। मैसेज एक्टिव न होने पर बंधन बैंक से शिकायत भी की थी। उन्होंने आगे बताया कि सोमवार को पुत्र को पैसे निकालने के लिए एटीएम भेजी। एटीएम से ही पता चला कि जितनी रकम पहले थी, उतनी अब अकाउंट में नहीं है। बैंक जाने पर पता चला उनके खाते से फर्जी निकासी हुई है। धनसार थाना पुलिस छानबीन में जुटी है।
- Advertisement -