-
Advertisement
सीएम जयराम को काले झंडे दिखाने खड़े रह गए दलित संगठन, प्रशासन ने ऐन मौके पर बदला रूट
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला के संतोषगढ़ कस्बे के वीरभद्र चौक पर दलित संगठनों ने आरक्षण की शव यात्रा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए सीएम जयराम को काले झंडे दिखाने के लिए विरोध प्रदर्शन (Protest) शुरू किया। लेकिन ऐन वक्त पर जिला प्रशासन ने सीएम का रूट संतोषगढ़ से बदलकर ऊना के रामपुर से कर दिया। जिसके चलते दलित संगठनों के मंसूबे धरे के धरे रह गए। वहीं, दूसरी तरफ खड़े दलित संगठनों को गच्चा देने के लिए जिला प्रशासन ने भी वीरभद्र चौक पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर डाला।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: अनुसूचित जाति संगठनों ने निकाली रोष रैली, कहा- शव यात्रा निकालने पर कार्रवाई ना हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन
गौरतलब है कि सीएम जयराम ठाकुर ऊना जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान सदर और हरोली विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले थे। सुबह के सत्र में जयराम ठाकुर मैहतपुर-बसदेहड़ा में सहकारिता सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम के बाद हरोली विधानसभा क्षेत्र के पूबोवाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना होने वाले थे। संतोषगढ़ (Santosgarh) से होकर सीएम जयराम का काफिला निकलना था, लेकिन उससे ठीक पहले दलित संगठनों ने संतोषगढ़ के वीरभद्र चौक पर सीएम को काले झंडे दिखाने का प्लान बना डाला। हालांकि दलित संगठनों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने भी काफी मान मनुहार की। लेकिन उनके अपनी जिद पर अड़े रहने के चलते जिला प्रशासन ने ऐन वक्त पर सीएम का रूट संतोषगढ़ से बदलकर रामपुर हरौली पुल से कर दिया। इस के चलते दलित संगठनों के सीएम को काले झंडे दिखाने की मंसूबे धरे रह गए।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page