-
Advertisement
बारिश से शाहपुर के इस गांव के भी दस मकान हुए हैं क्षतिग्रस्त, सुध लेने नहीं पहुंचा कोई-देखें तस्वीरें
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के शाहपुर (Shahpur) विधानसभा क्षेत्र के खड़ी बही गांव में सोमवार को मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के 10 मकानों को भूस्खलन (Landslides) से हुए नुकसान के बावजूद मंगलवार रात्रि तक भी प्रशासन ने ग्रामीणों को ना तो कोई राहत पहुंचाई है और ना ही उनकी कोई मदद की है।
जबकि मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने शिमला से आकर अन्य क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्यों की जानकारी ली।
लेकिन क्षेत्र की विधायक और कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी (Sarveen Chaudhary) ने भी इन ग्रामीणों की कोई भी खबर नहीं ली।
खड़ी बही गांव के मदन लाल, प्रकाश चंद, हेमराज, करतार चंद, परसराम, ओमी, बबलू, पांजा, अजय कुमार व बुधि सिंह ने बताया कि उनके मकान ढह गए हैं।
स्थानीय प्रशासन को भी सूचित किया गया, लेकिन कोई भी मदद करने नहीं पहुंचा है।