-
Advertisement

इस दिन होगी CSIR-UGC नेट की परीक्षा, यहां चेक करें फाइनल डेट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा की डेट जारी कर दी है। संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2022 परीक्षा 16 से 19 सितंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, जिन कैंडिडेट्स से आवेदन फॉर्म (Application Form) में कोई गलती हुई है, वे 19 से 23 अगस्त तक वेबसाइट पर सुधार कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें-फिर से पोस्टपोन हुई CUET UG 2022 की परीक्षा, यहां जानें नया शेड्यूल
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने घोषणा की है कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) (JRF) और रसायन विज्ञान, पृथ्वी, महासागर और ग्रह विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, वायुमंडलीय, भौतिक विज्ञान के क्षेत्रों में लेक्चरर के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने और नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। हालांकि, अभी एडमिट कार्ड के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
जानकारी के अनुसार, सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा ऑनलाइन (Online) होगी और इस परीक्षा के तीन पार्ट होंगे। इन सभी पार्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप और बहुविकल्पीय सवाल होंगे। उम्मीदवार को पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं दी जाएगी। पेपर कुल 200 नंबर का होगा। इसमें कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें केवल 75 के जवाब देने होंगे।
वहीं, उम्मीदवार को पेपर पार्ट-ए, पार्ट-बी और पार्ट-सी से क्रमश: अधिकतम 15, 35 और 25 सवालों के जवाब देने होंगे। पार्ट-ए में 20 सवाल होंगे, जिनमें से उम्मीदवार को कुल 15 सवालों के ही जवाब देने होंगे। इसके अलावा पार्ट-बी में कुल 40 सवाल होंगे, जिनमें से उम्मीदवार को 35 सवालों के ही जवाब देने होंगे। हर सवाल दो नंबर का होगा। गलत जवाब होने पर 0.5 नंबर काट दिया जाएगा। जबकि, पार्ट-सी में कुल 60 सवाल होंगे, जिनमें से उम्मीदवार को 25 सवालों के जवाब देने होंगे। इसमें हर सवाल 4 नंबर का होगा गलत जवाब होने पर 1 नंबर काट लिया जाएगा।