-
Advertisement
बाढ़ राहत शिविर में शराबियों का हुड़दंग, डीसी ने जगह खाली करने को कहा
मंडी। यहां ब्यास सदन के राहत शिविर (Flood Relief Camp) में रह रहे बाढ़ प्रभावित शराब पीकर हुडदंग मचाने वालों से परेशान हैं। इस बात की शिकायत पहुंचने पर डीसी मंडी (DC Mandi) ने हुडदंगियों को शिविर खाली करने को कह दिया है।
गुरुवार को बाढ़ प्रभावित परिवार डीसी के पास पहुंचे कि उन्हें हटाया न जाए। अगर निकालना ही है तो यह भी बताएं कि वे कहां जाएं। डीसी मंडी ने साफ कर दिया है कि जो लोग शराब पीकर हुडदंग मचा रहे हैं उन्हें यहां से जाने के लिए कहा गया है। यदि इन लोगों के पास शराब पीने के लिए पैसे हैं तो फिर रहने-खाने का इंतजाम भी खुद करें।
करीब 250 बाढ़ प्रभावितों को 9 और 10 जुलाई प्राकृतिक आपदा (Himachal Calamity) के बाद ब्यास सदन (Beas Sadan Mandi) में जगह दी गई है। भ्यूली कॉलोनी के 58 घर आपदा से प्रभावित हुए थे। राहत शिविर में इन सभी के रहने और खाने की सारी व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई है। प्रशासन के आदेश के बाद बाढ़ प्रभावितों का कहना है कि कुछ लोगों की गलती की सजा सभी को न दी जाए और प्रशासन किसी दूसरे स्थान पर रहने की व्यवस्था करे। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि राहत शिविर में इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भ्यूली में जहां पर ये लोग रह रहे थे, वहां 90 प्रतिशत मकान पूरी तरह से सुरक्षित हैं और वहां पर कोई खतरा नहीं है।
यह भी पढ़े:आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों के लिए एक-एक लाख के मुआवजे का ऐलान