-
Advertisement

डीसी ऑफिस चंबा व हमीरपुर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली करवाए भवन, सर्च आपरेशन जारी
Himachal News: मंडी और शिमला के बाद अब डीसी ऑफिस चंबा (DC Office Chamba) और डीसी आफिस हमीरपुक को भी बम से उड़ाने की धमकी (Bomb threat) मिली है। दोनों दफ्तरों को ई-मेल के जरिये धमकियां मिली है। मेल के बाद यहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन दोनों डीसी आफिस को खाली करवाए गए।
एसपी चंबा (SP Chamba)के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची जांच कर रही है। डीसी कार्यालय परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसपी अभिषेक यादव ने कहा कि 11 बजे आई एक मेल में ढाई बजे ऑफिस को उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद पूरे डीसी आफिस DC Office)को खाली करवाया गया है। पूरी तरह से जांच करने के बाद ही कर्मियों को अंदर आने दिया जाएगा। डीसी मुकेश रेप्सवाल भी मौके पर पहुंचे हैं।
हमीरपुर डीसी आफिस को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद अफरा तफरी मची। सभी कर्मचारियों को बाहरनिकाला गया है। मिनी सचिवालय पुलिस छावनी में तब्दील हुआ।पूरे मिनी सचिवालय की डॉग स्क्वायड से तलाशी ली जा रही है। इस मौके पर एसपी भगत सिंह डीसी अमरजीत सिंह के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद भी है ।एसपी हमीरपुर कार्यालय भी इसी परिसर में चलता है।
मंडी डीसी आफिस व मुख्य सचिव कार्यालय को मिल चुकी है धमकियां
बता दें, इससे पहले मंडी स्थित डीसी आफिस और हिमाचल सचिवालय (Himachal Secretariat)में मुख्य सचिव कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी थी। ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां (Security Agencies) अलर्ट हो गईं। हालांकि, जांच में किसी तरह की विस्फोटक वस्तु नहीं मिली थी।
सुभाष महाजन, अशोक राणा