-
Advertisement
#HPCabinet : हिमाचल के इन दो अस्पतालों में जल्द शुरू होंगी OPD, अभी हैं कोविड सेंटर
शिमला। हिमाचल के डीडीयू अस्पताल शिमला (DDU Hospital Shimla) व रीजनल अस्पताल धर्मशाला में जल्द ओपीडी (OPD) शुरू होंगी। कैबिनेट की बैठक (Cabinet meeting) में इन अस्पतालों को कोविड सेंटर (Covid Center) से डी नोटिफाई करने का निर्णय लिया है। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि अभी कोरोना (Corona) के मामले कम हुए हैं। अस्पतालों में भी मरीज कम हैं। इसके चलते उक्त अस्पतालों को डी नोटिफाई करने का निर्णय लिया है। इन अस्पतालों में चार या पांच की कोरोना मरीज दाखिल हैं। उन्हें छुट्टी देनी है या उन्हें शिफ्ट करना है इस पर निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: #HPCabinet : हिमाचल में स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर कैबिनेट का बड़ा फैसला, इस दिन से खुलेंगे
मेक शिफ्ट हॉस्पिटल को लेकर भी कैबिनेट ने बड़ा निर्णय लिया है। मेक शिफ्ट अस्पताल (Make Shift Hospital) आईजीएमसी मेडिसिन इंटेंसिव केयर यूनिट (Medicine Intensive Care Unit) के रूप में काम करेगा। वहीं, मेक शिफ्ट अस्पताल मेडिकल कॉलेज टांडा संचारी रोग/संक्रामक रोग वार्ड (Communicable Diseases/ Infectious Diseases Ward) के रूप में काम करेगा। इसी के साथ मेक शिफ्ट अस्पताल सीएच नालागढ़ को ट्रामा केयर सेंटर (Trauma Care Centre) बनाया जाएगा। वहीं, मेक शिफ्ट अस्पताल मेडिकल कॉलेज नेरचौक मंडी को सुपर स्पेशलिटी वार्ड (Super Specialty Ward) के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर मेक शिफ्ट अस्पतालों को कोविड मरीजों के इलाज के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group