-
Advertisement
Himachal : नाले में मिला युवक का शव, कपड़ों से हुई पहचान; दो बहनों का था इकलौता भाई
हमीरपुर । हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में एक युवक का शव मिला है। युवक 27 फरवरी से लापता (Missing) था। मामला गलोड पुलिस चौकी के अंतर्गत सामने आया है। स्थानीय निवासियों ने नाले (Drain) में पड़े हुए इस शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव बुरी तरह गल.सड़ चुका था। शव की एक टांग को जंगली जानवर खा चुके थे। पुलिस ने शव (Dead Body) के आसपास देखा तो एक पर्स मिला जिसमें मिले कार्ड से युवक की पहचान हुई।
यह भी पढ़ें: Himachal : नालागढ़ में तीन दिन से लापता युवक का शव महादेव खड्ड में मिला
मृतक युवक की पहचान पनसाई पंचायत के रहने वाले विनीत कुमार पुत्र सुभाष चंद के रूप में हुई। पुलिस ने तुरंत पनसाई गांव से 27 फरवरी को लापता (Missing) हुए विनीत के माता-पिता से संपर्क किया। मृतक युवक के पिता ने मौके से मिले पेंट जूतों से युवक की पहचान की। बताया जा रहा है कि विनीत कुमार दो बहनों का अकेला भाई था। वह अभी तक अविवाहित था व दिमागी तौर पर भी कुछ परेशान था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मौके से तथ्य को खंगाल रही है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।