-
Advertisement
हिमाचल: नाले और ब्यास नदी में मिले दो युवकों के शव, पुलिस जांच में जुटी
संगड़ाह मनाली। हिमाचल में आज दो लोगों के शव मिलने से क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। पहला शव सिरमौर जिला के संगड़ा में हरियाणा निवासी का मिला है। जबकि दूसरा शव कुल्लू जिला के मनाली में मिला है। पुलिस ने दोनांे शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में हरियाणा के छछरौली के 28 वर्षीय युवक का शव हरिपुरधार के समीप एक नाले में मिला है। मृतक का नाम अंशुमन बताया जा रहा है और वह यहां घूमने फिरने आया था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: घर में मिला नर कंकाल, कैसे हुई मौत; पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी राज
स्थानीय लोगों की माने तो उक्त शख्स ने नाले में कूदकर जान दी है। शुक्रवार बाद दोपहर शव को बरामद किया गया। सांय करीब सवा 5 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए संगड़ाह अस्पताल लाया जा चुका था तथा हरियाणा से 2 गाड़ियों में मृतक के परिजन अथवा परिचित भी पहुंच चुके थे। स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह डॉ अनुप्रिया के अनुसार पोस्टमार्टम कल ही हो पाएगा। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के मोबाइल व कार्यालय के नंबर पर इस बारे बात नहीं हो पाई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर बबीता राणा ने कहा कि इस बारे संगड़ाह थाने से अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है
इसी तरह से दूसरा मामला मनाली से सामने आया है। यहां मनाली पुलिस ने वोल्वो बस स्टैंड के पास ब्यास नदी किनारे एक व्यक्ति का अज्ञात शव बरामद किया है जोकि कुछ दिन पुराना लग रहा है। पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। मुंह कीचड़ में होने के कारण चेहरे का कुछ भाग गल गया है। ब्यास नदी किनारे शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने नदी किनारे से शव को बाहर निकाला। मौके पर मौजूद मनाली थाना प्रभारी संदीप पठानिया ने बताया कि पुलिस ने नदी किनारे से शव बरामद किया हैए जिसे शिनाख्त के लिए मनाली के शव गृह में रखा है। उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…