-
Advertisement
हिमाचलः सुबह-सवेरे सैर को निकले लोग तो सड़क किनारे पड़ा था बुजुर्ग का शव
फतेहपुर। पुलिस थाना फ़तेहपुर के तहत गांव लोह के लिंक रोड पर बुधवार सुबह बुजुर्ग का शव( Deadbody)मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तकरीबन सुबह छह बजे सैर को निकले कुछ स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शव देखा तो उन्होनें स्थानीय उपप्रधान को शव के बारे में जानकारी दी। शव को देखकर लग रहा था कि किसी वाहन ने बुजुर्ग को कुचला है। ग्रांम पंचयात बगडोली के उपप्रधान संजीव कुमार जीवा का कहना है कि उनको जैसे ही फोन के माध्यम से सड़क पर पड़े शव बारे सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस( Police) को फोन कर घटना बारे बताया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी फ़तेहपुर अभिमन्यु शर्मा सहित पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में धुंध का कहरः ऊना में तेज रफ्तार मर्सिडीज़ ने रौंद डाली दो गाड़ियां
ग्राम पंचायत बगडोली हौरी देवी के प्रधान सुशील नरियाल ने कहा कि मृतक की पहचान संसार सिंह ( 60) पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी गांव गुब्बर पंचयात बगडोली हौरी देवी के रूप में हुई है। वहीं घटना स्थल पर पहुंचे अतिरिक्त कार्यभार संभाले डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा अनुसार संसार सिंह को किसी अज्ञात वाहन द्वारा कुचलने से मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस टीम जांच करनें जुट गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group