- Advertisement -
कुल्लू। कोरोना संकट के बीच जिला कुल्लू (Kullu) में बजौरा पुल के पास ब्यास नदी किनारे से एक पांच महीने की बच्ची का शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है। यहां पर शव (Dead body) का पोस्टमार्टम किया जाएगा ताकि बच्ची की मौत के कारणों का पता चल सके। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि भुंतर के नए पुल बजौरा के पास ब्यास नदी के पास बच्ची का शव बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
- Advertisement -