-
Advertisement
हिमाचलः रानीताल के पास मिला कांगड़ा के व्यापारी का शव, रात को चंडीगढ़ जाने के लिए निकले थे
कांगड़ा। शिमला – मटौर नेशनल हाईवे-88 ( Shimla-Matour National Highway-88) पर रानीताल के निकट एक शव ( Deadbody) बरामद हुआ है। लोगों ने सोमवार सुबह जब शव को देखा तो पुलिस ( Police)को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः कार के बचाते डंगे से टकराई एचआरटीसी बस, खाई में गिरा दूध से भरा केंटर
जानकारी के अनुसार कांगड़ा के तहत रानीताल के नजदीक रसूह चौक के पास सोमवार सुबह पुल के नीचे लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राजीव वर्मा (48) पुत्र अजीत वर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कांगड़ा पेट्रोल पंप के पास वर्मा इलेक्ट्रिक स्टोर पिता के साथ कार्य करने वाले राजीव वर्मा को चंडीगढ़ जाना था। गत रात्रि बेटे ने उन्हें कांगड़ा बस अड्डे पर छोड़ दिया था। लेकिन राजीव वर्मा का शव सुबह रानीताल के रसूख के पास पाया गया। कांगड़ा के वार्ड आठ में रहने वाले राजीव वर्मा के मोबाइल पर सुबह बेटी की फोन काल आई तो पुलिस वालों ने उठाया। यह सुनकर परिवार के सदस्य चौंक गए। तब पता चला कि यह शव कांगड़ा के एक इलेक्ट्रिकल व्यापारी का है। पुलिस टीम यह जांच में जुटी है कि राजीव वर्मा का शव यहां कैसे पहुंचा और रविवार रात्रि उसके साथ क्या हुआ। राजीव के सिर सिर पर गहरी चोट के निशान है और गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई बताई जा रही है, जिससे हत्या का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होगा राजीव की मौत कैसे हुई।