-
Advertisement
हिमाचल: पुल के नीचे मिला व्यक्ति का शव, आत्महत्या की आशंका
मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में पुराने लाल पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव (deadbody) मिला है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में तीन की गई जान, ट्रैक के पास मिला व्यक्ति का शव, दो ने फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह जिला मंडी के पंडोह बाजार के साथ लगते पुराने लाल पुल के नीचे को स्थानीय लोगों को एक शव दिखाई दिया। जिसके बाद लोगों ने इस बाबत पुलिस को सूचना दी। वहीं, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक की पहचान बलवंत सिंह (52) पुत्र बुद्धि सिंह निवासी सरोआ के रूप में हुई है। फिलहाल, मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है, एफएसएल (Forensic Science Laboratory) की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मौत के असली कारणों का पता एफएसएल और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group