-
Advertisement
हिमाचल में गिरा अधिकतम और न्यूनतम तापमान, कहां कितनी बारिश-जाने
शिमला। हिमाचल में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) सामान्य से 4 से पांच डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान अभी सामान्य है। सबसे अधिक अधिकतम तापमान सुंदरनगर का 28.3 और न्यूनतम तापमान सबसे कम केलांग का 10.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। ऊना का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। हिमाचल में अभी बारिश (Rain) का दौर जारी रहेगा। 27 जून तक बारिश की संभावना है। शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा (सिहुंता, चुवाड़ी व चंबा), सोलन, सिरमौर, ऊना (Una), बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा (नूरपुर, ज्वालाजी, देहरा) के लिए आज, कल और 24 जुलाई के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी हुआ है। उक्त जगहों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश, आंधी, गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 10 जिलों पर भारी पड़ेंगे ये तीन दिन
हिमाचल में इस माह अब तक सामान्य से पांच फीसदी अधिक बारिश हुई है। कुल्लू, कांगड़ा व हमीरपुर में अच्छी बारिश हुई है। 21 जुलाई तक 184.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। सामान्य 175 मिलीमीटर है। बिलासपुर (Bilaspur) में 210.7, चंबा में 169.8, हमीरपुर में 296.5, कांगड़ा में 526.9, किन्नौर में 26.3, कुल्लू में 198.7, लाहुल स्पीति में 46.5, मंडी में 275.5, शिमला में 130.9, सिरमौर में 266, सोलन में 177.5 व ऊना में 163.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। बिलासपुर में 9 फीसदी अधिक, चंबा में 33 फीसदी कम, हमीरपुर में 34, कांगड़ा में 43 फीसदी अधिक, किन्नौर में 42 फीसदी कम, कुल्लू में 78 फीसदी अधिक, लाहुल स्पीति में 47 फीसदी कम, मंडी में 12 फीसदी अधिक, शिमला में 8 फीसदी कम, सिरमौर में 19 फीसदी कम, सोलन में 26 फीसदी कम व ऊना में 19 फीसदी कम सामान्य से बारिश रिकॉर्ड की गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: अगले पांच दिन बारिश-अंधड़ का अलर्ट जारी, इन आठ जिलों में बढ़ेंगी मुश्किलें
विभिन्न क्षेत्रों का न्यूनतम और अधिकतम तापमान
शिमला का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 15.4 और अधिकतम 22.6, सुंदरनगर का 20.9 और 28.3, भुंतर का 19.4 और 28.1, कल्पा का 14.0 और 20.2, धर्मशाला (Dharamshala) का 18.6 और 26.8, ऊना का 20.7 और 27.4, नाहन का 23.7 और 26.5, केलांग का 10.0 और 18.0, पालमपुर का 18.5 और 22.5, सोलन (Solan) का 18.4 और 28.2, मनाली का 16.0 और 21.0, कांगड़ा का 21.1 और 25.0, मंडी का 20.1 और 26.3, बिलासपुर का 24.0 और 27.0, हमीरपुर का 23.7 और 26.2, चंबा का 19.0 और 25.2, डलहौजी का 15.0 और 18.2 व कुफरी का 13.4 और 18.3 डिग्री सेल्सियस रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…