-
Advertisement
आश्रय को राजनीति का ABCD भी नहीं पता, चले हैं लोकसभा चुनाव लड़ने: दीपक शर्मा
मंडी। कांग्रेस (Congress) विरोधियों के तेवर से अधिक अंदर की भीतरघात से परेशान है। एक बार फिर कांग्रेस में गुटबाजी की बातें बाहर आ गयी। मंडी संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव (By election) को लेकर कांग्रेस में फूट हो गई है। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा (Deepak Sharma) ने आश्रय शर्मा (Ashray Sharma) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आश्रय अपने चाटुकारों के दम पर लोकसभा की सीट पर दावेदारी जता रहे हैं। कुछ दिन पूर्व हुई सदर ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक को चाटुकारों की बैठक करार दिया। साथ ही कहा कि आश्रय शर्मा को राजनीति का एबीसीडी भी नहीं पता है। उन्होंने कहा कि सदर से होने के नाते उन्हें इस बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। दीपक शर्मा ने सदर कांग्रेस के प्रभारी पर भी तीखे जुबानी हमले बोले। उन्होंने कहा कि सदर कांग्रेस के प्रभारी एक बौने कद के नेता को अपने कंधों पर बैठाकर दूसरों की बराबरी पर खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उन्हें सदर में कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: अर्की पहुंच कर बोले मंत्री राजीव सैजल- साढ़े तीन साल बर्बाद हो गये हैं, अब आगे के डेढ़ साल बर्बाद नहीं होने देंगे
सीएम जयराम से मंडी की जनता को थी कई उम्मीदें
वहीं, इस दौरान उन्होंने भाजपा विधायक अनिल शर्मा (BJP MLA Anil Sharma) और सीएम जयराम ठाकुर को भी आड़े हाथों लिया। दीपक ने कहा कि सदर की जनता किसी की नाराजगी व गलती की वजह से बेसहारा हो गई है। जनता को सीएम जयराम (CM Jairam) से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन उम्मीदों की जगह उपेक्षा ही हुई। उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली में विभिन्न विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों के पद खाली हैं। जिन्हें भरने की कोई जहमत नहीं उठाई गई है। उन्होंने सीएम से सदर को भी सराज समझकर विकास करवाने की गुजारिश की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…