-
Advertisement
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे Atal Rohtang Tunnel का निरीक्षण, जाने कब आने का है प्लान
कुल्लू। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की अटल रोहतांग टनल का निरीक्षण करेंगे। वह 15 अगस्त के बाद कभी भी मनाली आ सकते हैं। हालांकि अभी तक उनके आने की तिथि तय नहीं हुई है। करीब नौ किलोमीटर लंबी इस अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करेंगे। जिसको लेकर रक्षा मंत्रायलय गंभीर है। सीमा सड़क संगठन इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। बता दें कि इससे पहले रक्षामंत्री जुलाई माह के अंत तक मनाली (Manali) आने वाले थे लेकिन, किन्हीं कारणों से उनका दौरा रद्द हो गया। अब फिर से उनके दौरे को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। पिछले माह रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव और डीजी बीआरओ टनल का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट के साथ टनल के साउथ पोर्टल से लेकर नॉर्थ पोर्टल तक का जायजा भी लिया था।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम बोले – सितंबर के पहले सप्ताह में PM Modi करेंगे Atal Tunnel का उद्घाटन
भारत और चीन सीमा पर चल रहे विवाद को लेकर रक्षा मंत्रालय सीमावर्ती इलाकों की सड़कों और टनल के निर्माण को लेकर गंभीरता दिखा रहा है। इन दिनों टनल के भीतर का कार्य तेजी से चल रहा है। 11 हजार फीट ऊंची अटल रोहतांग टनल (Atal Rohtang Tunnel) सामरिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। टनल से मनाली-लेह की दूरी करीब 45 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। साथ ही जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति (Lahaul Spiti) के लोग सर्दी के मौसम में 12 महीने शेष दुनिया से जुड़ें रहेंगे। अटल रोहतांग टनल के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर केपी पुरुषोत्तमके अनुसार रक्षा मंत्री के आने की सूचना है लेकिन, अभी तय तिथि निर्धारित नहीं हुई है।