-
Advertisement

ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस का लुकआउट नोटिस
दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम ( Chhatrasal Stadium) में झगड़े के बाद एक पहलवान की मौत के बाद फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ( Olympic medal winner Sushilkumar)के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। । पुलिस के अनुसार ये नोटिस रविवार देर शाम जारी किया गया है। इस संबंध में पुलिस पहले ही पीड़ितों के बयान दर्ज कर चुकी है। बताया जा रहा है कि सारा मामला एक फ्लैट को खाली कराने को लेकर हुआ है।
यह भी पढ़ें: सावधान! कल से सख्ती दिखाएगी पुलिस, लोगों को परेशान करना नहीं मकसद
पुलिस अधिकारी के अनुसार इस मामले में सुशील कुमार के नाम पर एफआईआऱ( FIR) है और वे फरार चल रहे हैं। फिलहाल पुलिस उनका पता लगाने का प्रयास कर रही है। इसे लेकर दिल्ली व एनसीआर में छापेमारी भी की गई है। जाहिर है छत्रसाल स्टेडियम में दो पहलवान गुटों के बीच झगड़ा हुआ था जिसमें एक 23 वर्ष के पहलवान की मौत( Death) हो गई थी। पुलिस के अनुसार इस झगड़े में सुशील कुमार, अजय, प्रिंस दलाल, सोनू रागर, अमित व अन्य शामिल है। मॉडल टाउन पुलिस थाना में सशस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर अभी तक हरियाणा के झज्जर निवासी दलाल की गिरफ्तारी हुई है। जिस पहलवान की मौत हुई है उसके साथियों ने अपने ब्यानों में सुशील पुमार का बयान लिया है।