-
Advertisement
ऑफिस और स्कूल-कॉलेज खुलने से बढ़ेगी दोपहिया वाहनों की मांग, कोरोना काल में घट गई थी डिमांड
नई दिल्ली। कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले कम होते देखकर देशभर में कार्यालय और शिक्षण संस्थान के खोले जाने से आगामी महीनों के दौरान दोपहिया वाहन (Two Wheelers) की मांग में तेजी आने की उम्मीद है। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (India Ratings and Research) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दोपहिया वाहनों की मांग में यह तेजी मासिक आधार पर रहेगी। आपूर्ति बाधा का समाधान, आवागमन और परिवहन प्रतिबंधों में दी गई ढील और वित्त वर्ष 23 के बजट में घोषित प्रावधान दोपहिया वाहन की मांग को समर्थन देंगे।
यह भी पढ़ें: Corona Update: दुनिया में अभी खत्म नहीं होगा कोरोना, अभी और आएंगे नए वैरिएंट
इसके साथ ही बेहतर फसल उत्पादन का अनुमान ग्रामीण मांग (Rural Demand) में तेजी ला सकता है। हालांकि, वार्षिक आधार पर जनवरी 22 में दोपहिया वाहनों की बिक्री (Sales) के आंकड़ों में गिरावट देखी गई। जनवरी 21 की तुलना में जनवरी 22 में दोपहिया वाहन की बिक्री में 21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि मासिक आधार पर इसमें 12 प्रतिशत की तेजी रही। लगातार तीन माह की गिरावट झेलने के बाद जनवरी 22 में दोपहिया वाहन की बिक्री में तेजी दर्ज की गई थी।
इंडिया रेटिंग्स के मुताबिक कमजोर ग्रामीण मांग, कोविड-19 (Covid-19) प्रतिबंधों और प्रीमियम श्रेणी के उत्पादन में बाधा से गत माह दोपहिया वाहन की बिक्री प्रभावित रही। पिछले महीने मोटरसाइकिल की तुलना में ग्राहकों में स्कूटर को लेकर क्रेज रहा। एजेंसी के अनुसार, जनवरी 22 में डीलर्स की इनवेंटरी भी घटकर 25.30 दिन रह गई।
….आईएएनएस