-
Advertisement

सभी वाहनों का फिटनेस टेस्ट करवाना मेंडेटरी, इस दिन से लागू होंगे नए नियम
Last Updated on February 5, 2022 by sintu kumar
वाहन चलाने वालों के लिए एक काम की खबर है। सरकार जल्द ही वाहन रखने व वाहन चलाने के नियमों में कुछ बदलाव करना वाली है। केंद्र सरकार स्वचालित परीक्षण स्टेशन (Automated Testing Station) (ATS) के जरिए वाहनों की फिटनेस जांच को चरणबद्ध तरीके से अनिवार्य बनाने की योजना में है।
यह भी पढ़ें- बिजली बिल में आएगी 30 फीसद तक की कटौती, बस करना होगा ये काम
बता दें कि स्वचालित परीक्षण स्टेशन (एटीएस) में वाहन की फिटनेस के परीक्षण के लिए आवश्यक विभिन्न जांच मैकेनिकल उपकरण की मदद से स्वचालित तरीके से हो जाती है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बताया कि स्वचालित परीक्षण स्टेशन के जरिए वाहनों की अनिवार्य फिटनेस जांच को लेकर जनता की राय जानने के लिए मसौदा अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार, इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा और भारी मालवाहक वाहनों और यात्री मोटर वाहनों के लिए एटीएस के जरिए फिटनेस जांच 1 अप्रैल, 2023 से अनिवार्य हो जाएगी। जबकि, मध्यम आकार वाले मालवाहक वाहन और यात्री वाहनों और हल्के मोटर वाहन के लिए यह जांच 1 जून, 2024 से अनिवार्य होगी.