- Advertisement -
शिमला। अब आप राशन (Ration) लेने के लिए डिपो जा रहे हैं तो आपसे एक फॉर्म (Farm) भी भरवाया जाएगा। इसमें आपको आधार कार्ड नंबर (Aadhar Card) के साथ यह भी जानकारी देनी होगी कि आप इनकम टैक्स (Income Tax) भरते हैं या नहीं। डिपो से राशन लेने वाले धारक को बताना होगा कि उसके परिवार में कोई ऐसा व्यक्ति है जो आयकर भरता है या नहीं। हिमाचल में डिपुओं (Ration Depot) से सस्ता राशन लेने वाले करीब 18.5 लाख कार्ड धारक हैं।
अब इन कार्ड धारकों से एक तरह की अंडरटेकिंग (Undertaking) ली जा रही है। डिपो में राशन लेने जा रहे व्यक्ति को बताना होगा कि कार्ड धारक के परिवार सदस्यों में से कोई आयकर भरता है या नहीं। इसमें आपका आधार नंबर भी लिया जाएगा। इसके लिए सभी राशन डिपुओं में बाकायदा फार्म भेज दिए गए हैं और यह प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि सभी उपभोक्ताओं के लिए ये फार्म भरना जरूरी है।
इसके अलावा कोरोना के चलते लोगों को पिछले दस माह से राशनकार्ड को स्कैन कर ही राशन (Ration) मिल रहा था, लेकिन अब बायोमीट्रिक (Biometric) में अंगुली लगाने के बाद ही प्रदेश के साढ़े अठारह लाख राशन कार्ड धारकों (Ration card holders) को राशन मिलना शुरू हो चुका है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण बायोमेट्रिक व्यवस्था पर रोक लगा दी थी, लेकिन कोरोना केस कम होने के बाद अब फिर से थम्ब इम्प्रेशन से राशनकार्ड होल्डर को राशन दिया जा रहा है।
- Advertisement -