-
Advertisement
गरमाया सदनः मुकेश बोले- 5000 आउटसोर्स कर्मचारी तैनात करेगी सुख सरकार
हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर खासा हंगामा हो गया। सदन में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व सरकार में आउटसोर्स पर सराज और धर्मपुर विधानसभा हल्के के ज्यादातर लोग नौकरी पर रखे गए। अपने लोगों की भर्ती के लिए अलग अलग तौर तरीके अपनाए गए। सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारी देने वाली कंपनियों को 38 करोड़ रुपए दिए, लेकिन कर्मचारियों को पूरा पैसा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जल्द पारदर्शी ढंग से 5000 आउटसोर्स कर्मचारी रखेगी। इनके लिए पॉलिसी बनाई जाएगी।
हटाए गए कर्मचारियों के कारण पेयजल स्कीमें बंद हो गई
इससे पहले आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर सदन में विधायक प्रकाश राणा, रणधीर शर्मा और और विपिन सिंह परमार ने सवाल पूछा था। प्रकाश राणा ने कहा कि जो व्यक्ति आउटसोर्स पर रखे गए हैं, उन्हें तनख्वाह नहीं मिल रही। रणधीर शर्मा ने कहा कि विभाग से जो आउटसोर्स कर्मचारी हटाए गए हैं उनके लिए क्या वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। हटाए गए कर्मचारियों के कारण पेयजल स्कीमें बंद हो गई है। गर्मियां आने वाली है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों के एग्रीमेंट दिसंबर में खत्म हो गए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बात निकलेगी तो दूर तक जाएगी। एक हल्के में हजार आउटसोर्स कर्मचारी लगा दिए।
यह भी पढ़े:Breaking:हिमाचल में बढ़ गया एसएमसी शिक्षकों का मानदेय