-
Advertisement
रुमित ठाकुर और उसके साथियों को नहीं मिली जमानत, ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजे
शिमला। देवभूमि क्षत्रिय संगठन (Devbhoomi Kshatriya Sangathan) के प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर सहित संगठन के कुछ अन्य लोगों को गुरुवार को भी जमानत (Bail) नहीं मिली है। आज यानी गुरुवार को उन्हें सोलन न्यायालय में पेश किया गया। रुमित सिंह ठाकुर सहित अन्य लोगों को 6 अप्रैल तक ज्यूडिशियल रिमांड (Judicial Remand) मिला है। जिसके चलते सवर्ण समाज के कार्यकर्ताओं को भारी हताशा हाथ लगी है। इससे पहले उनके समर्थक आज आस लगाए बैठे थे कि गुरुवार को उन सभी को जमानत मिल जाएगीए लेकिन आज भी उन्हें जमानत नहीं मिल पाई।
यह भी पढ़ें:देवभूमि क्षत्रिय संगठन के सात और लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 11 अरेस्ट
वहीं, गुरुवार को रुमित ठाकुर (Rumit Thakur) की पत्नी भी उनकी बेल के लिए सोलन पहुंची थीं, लेकिन रुमित सिंह ठाकुर को जमानत ना मिलने की वजह से वह भी आज काफी उदास नजर आई। हालांकि रुमित सिंह ठाकुर की पत्नी शिवानी ठाकुर (Shivani Thakur) ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि मुझे सरकार पर नहीं लेकिन न्यायपालिका पर है पूरा भरोसा है। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए सवर्ण समाज के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह अपने अपने घरों से बाहर निकलें और सवर्ण समाज की इस लड़ाई में उनका साथ दें। उन्होंने कहा कि संघर्षशील योद्धा सवर्ण समाज के लिए ही यह संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर आज हम एक जुटता का परिचय नहीं देंगे तो यह संघर्ष अधूरा रह जाएगा। सवर्ण समाज के युवाओं के साथ सभी स्तर पर मनमानी होती है, इस लिए सभी को एक बार फिर से एक जुट होना पड़ेगा और संघर्ष के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा, तभी उनका संघर्ष कामयाब हो पाएगा। शिवानी ठाकुर ने लोगों से इस संघर्ष में शामिल होने की अपील की है। बता दें कि सवर्ण आयोग की मांग को लेकर शिमला और धर्मशाला में हुए धरना प्रदर्शन के बाद देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर, मदन ठाकुर और उनकी टीम को गिरफ्तार कर लिया गया था।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…