-
Advertisement
हिमाचल: डीजीपी संजय कुंडू पहुंचे नाहन, इंटेरस्टेट नाकों पर पुलिस की तैयारियों पर कही बड़ी बात
नाहन। हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) शनिवार को जिला सिरमौर के दौरे पर पहुंचे हैं। नाहन पहुंचने पर सिरमौर जिला के एसपी ओमापति जमवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने डीजीपी का यहां पहुंचने पर स्वागत किया। इस बीच जिला पुलिस ने सर्किट हाउस में डीजीपी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। दरअसल सिरमौर (Sirmaur) जिला के साथ लगते उत्तराखंड व उतर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Elections) होने जा रहे है। ऐसे में सिरमौर पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट है। लिहाजा प्रदेश के डीजीपी भी दोनों राज्यों के साथ सटे जिला सिरमौर की सीमाओं पर तैयारियों का जायजा लेने यहां पहुंचे है। नाहन में पुलिस अधिकारियों की बैठक के बाद डीजीपी संजय कुंडू आज शाम पांवटा साहिब में मंडी जिला में जहरीली शराब मामले में प्रेसवार्ता को भी संबोधित करेंगे। रात्रि ठहराव के बाद डीजीपी कल सुबह जिला की सीमांत क्षेत्रों का दौरा करेंगे। नाहन में डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने पड़ोसी राज्यों में होने वाले चुनाव के दृष्टिगत जिला पुलिस द्वारा की गई तैयारियों की सराहना की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: डीजीपी संजय कुंडू ने किया बॉर्डर एरिया का निरीक्षण, कहा- इन आरोपियों की होगी संपत्ति सीज
डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि चुनाव का समय काफी संवेदनशील होता है और बॉर्डर एरिया (Border Area) सबसे ज्यादा संवेदनशील होता हैए क्योंकि बॉर्डर एरिया से ही विभिन्न तरह की गैरकानूनी गतिविधियां होने की आशंका रहती है। ऐसे में चुनाव के दृष्टिगत इंटर स्टेट नाकों पर की गई तैयारियां को लेकर जिला पुलिस का कार्य सराहनीय है। डीजीपी ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड के डीजीपी की तरफ से भी सुरक्षा को लेकर पत्र लिखा गया है। ऐसे में वह खुद भी सीमांत क्षेत्रों का दौरा करेंगे, ताकि पड़ोसी राज्यों के साथ लगते सीमांत क्षेत्रों को सुरक्षा की दृष्टि से ओर अधिक पुख्ता बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के साथ लगते इलाकों से ही दोनों राज्यों में लोगों की काफी मूवमेंट रहती है। बता दें कि उत्तराखंड और यूपी (UP) में चुनाव का बिगुल बज चुका है और भारी तादाद में लोगों की आवाजाही हो रही हैए जिसको लेकर सीमाओं पर पुलिस जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई हैए ताकि हर मूवमेंट पर निगरानी रखी जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page