- Advertisement -
सुंदरनगर। हिमाचल में लावारिस पशुओं के कारण सड़क हादसों (Road Accident) का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ऐसा ही एक हादसा देर रात को नेशनल हाईवे 21 पर सुंदरनगर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के समीप हुआ। यहां एक तेल से भरा टैंकर आवारा बैलों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। जिस कारण चालक (Driver) को मामूली चोट आई हैं। जिसका उपचार सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सुंदरनगर में नेशनल हाईवे 21 पर आईसीआईसीआई बैंक भोजपुर के समीप एक तेल से भरा टैंकर (Tanker) देर रात करीब 12.30 बजे सड़क पर भिड़ते दो आवारा बैलों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और हाईवे पर ही पलट गया। जिससे टैंकर में भरा पूरा डीजल सड़क पर बह गया। टैंकर पानीपत से डीजल लेकर चैलचौक जा रहा था इसी दौरान यह हादसा पेश आया। हादसे में 31 वर्षीय चालक विनोद कुमार को मामूली चोटें आई हैं जो चैलचौक के ओटी गांव का रहने वाला है। घटना की सुचना मिलते ही सुंदरनगर (Sundernagar) पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। वहीं, हादसे के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है। शनिवार सुबह टैंकर को हाईवे से हटा कर आवाजाही को सुचारू रूप से शुरू किया जा सका। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि टैंकर चालक को मामूली चोट आई हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
- Advertisement -