-
Advertisement
HPBOSE: डाइट की दूसरे चरण की काउंसलिंग 27 अक्टूबर से शुरू
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh School Board Of Education) ने दो वर्षीय डाईट (Diploma in Elementry Education) CET-2021 (D.El.Ed. CET2021) सत्र 2021-23 के लिए सभी सरकारी और निजी डाइट कॉलेजों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया आगामी 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक धर्मशाला स्थित बोर्ड मुख्यालय में आयोजित करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: HPBOSE ने जारी की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट, जाने कब से शुरू होंगे पेपर
इस काउंसलिंग में मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची और शिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों का विवरण बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है। इसके साथ ही स्कूल बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि चयनित अभ्यर्थी बोर्ड वेबसाइट प उपलब्ध तिथिवार सूची के अनुसार ही बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला पहुंचे। इसके साथ ही बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए हेल्पालाइन नंबर 01892242192 जारी की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group