-
Advertisement
इस फिल्म में बिना पग के दिखेंगे दिलजीत दोसांझ, टीजर देख लोगों के उड़े होश
पंजाबी सिंगर और कलाकार दिलजीत दोसांझ को लोगों को हमेशा पगड़ी में ही देखा है। हालांकि, आज उनकी अपकमिंग फिल्म चमकीला (Chamkila) का टीजर रिलीज हुआ है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है। दिलजीत की इस नई लुक को देखकर उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।
बता दें कि इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग आर्टिस्ट अमर सिंह चमकीला का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में दिलजीत बिना पगड़ी के दिख रहे हैं। इस फिल्म में अमर सिंह चमकीला की कहानी के बारे में बताया गया है। फिल्म का टीजर एक मिनट 22 सेकेंड का हैं। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
नहीं उतारेंगे अपनी पग
गौरतलब है कि फिल्म फिल्लौरी के प्रमोशन के वक्त दिलजीत दोसांझ ने कहा था कि वे फिल्में छोड़ सकते हैं, लेकिन वे अपनी पग कभी नहीं उतारेंगे।
कौन थे अमर सिंह चमकीला
अमर सिंह चमकीला अपने जमाने में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग आर्टिस्ट थे। साल 1988 में केवल 27 साल की उम्र में गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।
नहीं सुलझ पाया मामला
अमर सिंह चमकीला अपनी पत्नी के साथ पंजाब के गांव मेहसामपुर, जालंधर में एक स्टेज शो में जा रहे थे। इसी दौरान हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दी थी, जिसमें चमकीला, उनकी पत्नी समेत दो अन्य लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, अभी तक पता नहीं चल पाया है कि उन पर गोलियां किसने चलाई थीं।
यह भी पढ़े:हिजाब में खाना खा रही महिला की ट्रोलिंग पर जायरा का रिएक्शन, कहा- ऐसा करना मेरी चॉइस