-
Advertisement
आधार कार्ड के साथ ना करें ये काम, सजा समेत होगा 1 करोड़ रुपए का जुर्माना
भारत में आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक यूनिक दस्तावेज है। आधार कार्ड में एक व्यक्ति की जरूरी जानकारी मौजूद होती है। यह दस्तावेज कई सरकारी योजनाओं और अलग-अलग पोर्टलों पर रजिस्ट्रेशन के लिए अनिवार्य है। हालांकि, आधार कार्ड के दुरुपयोग के कई मामले भी सामने आए हैं। ऐसे में सरकार ने इस तरह के मामलों के लिए जुर्माने के साथ सजा का प्रावधान भी किया है।
यह भी पढ़ें- PM आवास योजना लिस्ट में ऐसे देखें अपना नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो
बता दें कि सरकार ने आधार नियम का उल्लंघन करने वालों और इसे पूरी तरह से सुरक्षित बनाने के लिए भारी जुर्माना लगाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि यूनिक आईडी के लिए आधार कार्ड डाटा, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन के साथ बायोमेट्रिक डिवाइस द्वारा कैप्चर किया जाता है। अब इसमें अगर कोई धोखाधड़ी करता है कि उसे भारी जुर्माना देना पड़ सकता है।
दरअसल, सरकार ने 2 नवंबर, 2021 को UIDAI (जुर्माने का अधिनिर्णय) नियम, 2021 पेश किया था, जिसके तहत UIDAI किसी भी अनऑथराइज्ड एक्सेस या अधिनियम या UIDAI के निर्देशों के उल्लंघन के खिलाफ जुर्माना लगा सकता है। धोखाधड़ी करने वाले संस्थानों पर 1 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। अगर कोई UIDAI के बायोमेट्रिक जानकारी का गलत इस्तेमाल करता या उसकी फेक कॉपी बनाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे 3 साल तक की जेल और 10,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इसके अलावा अगर कोई किसी आधार धारक के डेमोग्राफिक या बायोमेट्रिक जानकारी को बदलने की कोशिश करता हुआ या उसका डाटा चुराने की कोशिश करता हुआ पकड़ा जाता है तो इसे भी अपराध माना जाएगा।