-
Advertisement
बिग ब्रेकिंगः बाइक सवार को रौंदकर वाहन चालक फरार-युवक की मौके पर मौत
हिमाचल प्रदेश के जिला उना में एक हिट एंड रन (Hit And Run) मामले में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक अंब का रहने वाला था। हादसा शनिवार देर रात 12 बजे के आसपास धुसाडा नामक स्थान पर हुआ। थाना प्रभारी अम्ब आशीष पठानिया के मुताबिक हादसे की सूचना मिलने पर मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: स्कूली छात्रों में चले तेजधार हथियार, खूनी संघर्ष में एक घायल; एफआईआर दर्ज
हादसे का शिकार हुआ 24 वर्षीय विकास जसवाल पुत्र मनोज कुमार निवासी अठवां अम्ब का रहने वाला था। बताया गया है कि शनिवार रात विकास धुसाड़ा की गया हुआ था। रात को करीब 12 बजे घर वापस आते समय धुसाड़ा में एक ढाबे के पास कोई अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर ढाबे का कर्मचारी मौके पर पहुंचा तो बाइक सवार विकास सड़क पर गिरा हुआ था। जिसके चलते ढाबे वालों ने घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेंस सूचना देकर मौके पर बुलाया। लेकिन तब तक उसकी मौत (Death) हो चुकी थी।