-
Advertisement

निरमंड में हादसा, खाई में गिरी Car- चालक की मौके पर गई जान
कुल्लू। जिला के आनी उपमंडल की निरमंड तहसील के समेज रोड़ में जगतखाना मांगता ढांक के पास एक कार (Car) खाई में गिर गई। हादसे में चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस (Police) को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। बता दें कि चालक की पहचान काकू पुत्र रमेश बिष्ट गांव कुशवाहा नाला तहसील निर्मल निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम (Post mortem) की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह (SP Kullu Gaurav Singh) ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच जारी है।